Balrampur News: बलरामपुर जिले में भूमि क्रय-विक्रय में अनियमितता बरते जाने पर एसडीएम ने पटवारी विजय लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जांच में यह पाया गया कि पटवारी ने बिना उचित दस्तावेज़ और सत्यापन के भूमि विक्रय प्रक्रिया पूरी की थी।
Read Also- CG NEWS: साय सरकार का बड़ा फैसला, पद्मश्री विभूतियों की सम्मान राशि बढ़ी, अब मिलेगा 10 हजार रुपये महीना
Balrampur News: घटना ग्राम सेंमली के खसरा नंबर 137/5, 137/7 और 14 की भूमि से जुड़ी है, जहां भूमि की बिक्री के दौरान भारत सरकार की अधिसूचना का उल्लंघन किया गया था। मामले की शिकायत के बाद एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था, जिसने जांच के दौरान पाया कि भूमि पर पहले से अधिग्रहण की स्थिति थी, लेकिन पटवारी ने बिना इस जानकारी के विक्रय की अनुमति दे दी।