Balrampur viral Video News: उप स्वास्थ्य केंद्र सेरंगदाग में शराब और चिकन पार्टी करने वाले RHO को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने की है। बता दें कि बीते दिनों अस्पताल में पदस्थ RHO सुनील मिंज अपने दोस्तों के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र में जाम छलका रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ।
इसे भी पढ़ें- उपस्वास्थ्य केंद्र बना अय्याशी का अड्डा, दारू और चिकन पार्टी करते RHO का वीडियो वायरल
Balrampur viral Video News: जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के सामरी सेक्टर के अंतर्गत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र सेरंगदाग में पदस्थ आरएचओ सुनील मिंज अपने दोस्तों के साथ शराब और मुर्गा पार्टी कर रहा था। जिसका ग्रामीणों ने चुपके से वीडियो बना लिया। इस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ डॉ। बसंत सिंह ने RHO को निलंबित कर दिया है।