Bank Holidays in June 2024: जून का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में नए माह की शुरुआत से पहले ही रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अगले महीने की छुट्टियों की लिस्ट को अपडेट कर दिया है। अगर आपको जून के महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो यहां छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही काम की प्लानिंग करें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जून में 10 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अलग-अलग राज्यों के त्योहारों और जयंती के हिसाब से छुट्टी की लिस्ट जारी करता है। जून के 30 दिन में से 10 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है। इसमें शनिवार और रविवार के वीकेंड अवकाश के अलावा महीने में पड़ने वाले त्योहार भी शामिल है। इस महीने बकरीद जैसे त्योहार भी पड़ने वाले हैं। इस कारण देश के कुछ राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा।
इसे भी पढ़ें- आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए कहाँ क्या होगा बदलाव
जून 2024 में बैंकों में इन दिनों पर रहेगी छुट्टी
- 2 जून 2024- पहले रविवार के कारण देश भर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 9 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 15 जून 2024- नॉर्थ ईस्ट मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक में अवकाश रहने वाला है।
- 16 जून 2024- रविवार होने का कारण देश भर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
- 17 जून 2024- बकरीद के त्योहार के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
- 18 जून 2024- बकरीद के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहने वाला है।
- 23 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
- 30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहने वाला है।