Public Holiday: इस बुधवार बंद रहेंगे बैंक, सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज, जानें वजह

Public Holiday
Public Holiday

Public Holiday: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो गई है। जारी आदेश के अनुसार सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, बैंक व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बता दें कि आने वाले सप्ताह में 25 दिसंबर यानी बुधवार को देशभर में क्रिसमस मनाया जाएगा। इसे लेकर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं यह छुट्टी छत्तीसगढ़ में भी लागू रहेगी। ऐसे में बैंक से इस बुधवार के दिन बैंक या सरकारी दफ्तर से जुड़ी करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले से ही निपटा ले।

इस बार शुरू हो गई विंटर वेकेशन
Public Holiday: देशभर के ज्यादातर स्कूलों में क्रिसमस के अवसर पर छुट्टी रहती है। क्रिसमस हर साल 1 ही दिन यानी 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इस हिसाब से इस साल क्रिसमस की छुट्टी बुधवार को रहेगी। यह साल का आखिरी बुधवार है। इस समय तक ज्यादातर स्कूलों में विंटर वेकेशन शुरू हो चुकी होगी। कुछ स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद छुट्टी कर दी जाती है। छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर की छुट्टी और विंटर वेकेशन के साथ घोषित हुई है।

Read Also-  CG NEWS: महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि पर लगे गंभीर आरोप 


मौज के साथ बीत रहा दिसंबर
Public Holiday:  छत्तीसगढ़ में शीतकालीन छुट्टी की घोषणा हो गई है। यह छुट्टी 29 दिसंबर तक घोषित हैं। इससे पहले 18 दिसंबर को स्थानीय छुट्टी की घोषणा हुई थी। इस महीने स्कूली बच्चों की परीक्षाएं भी आयोजित हुई। वहीं अब कई स्कूलों में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम भी चल रहा है।

8 दिनों की लंबी छुट्टी की घोषणा
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र के लिए छुट्टियों का ऐलान किया है। जिसके तहत दिसंबर में शीतकालीन छुट्टी स्कूली बच्चों और छात्राओं को मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी। इस बीच 24 और 29 को रविवार के चलते बच्चों को दो दिन अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *