मार्च महीने में पूरे 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, RBI ने जारी की छुट्टियों की सूची
बैंक संबंधी कोई काम यदि बचा हो तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. क्योंकि आने वाले मार्च महीने में कुछ 14 दिनों तक बैकों में काम नहीं किया जाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार, मार्च में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इसमें महीने के दूसरे औऱ चौथे शनिवार की छुट्टीयां भी शामिल है.इसके अलवा रविवार, कुछ रीजनल छुट्टियाँ शामिल है. इनमें से कुछ छुट्टियां सभी राज्यों में लागू होंगी, जबकि कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां भी होंगी।
छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में बैंक बंद
3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
8 मार्च को महा शिवरात्रि/शिवरात्रि अवकाश
9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी
10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे.
24 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा, इस दिन होलिका दहन भी है.
25-27 मार्च को होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे.
30 मार्च को महीने का चौथा यानी आखिरी शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद.
31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं.
आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टियों के बावजूद ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती हैं. इस लिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी बैंक की वेबसाइट या शाखा से नवीनतम जानकारी प्राप्त करें.