रक्षाबंधन से पहले भाइयों ने मिलकर अपनी ही बहन को मौत की नींद सुला दी |
उत्तरप्रदेश के कौशांबी में 17 साल की बेटी सोनिया की उसके पिता मनराखन सिंह, लड़की के भाई राधेश्याम सिंह व घनश्याम सिंह ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इस मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। सातवीं कक्षा में पढ़ रही बेटी दो दिन पहले ही रक्षाबंधन मनाने दिल्ली से अपने घर आई थी।
Read More- Vivo ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन, जानिए कीमत और फीचर्स…
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय एक लड़की को उसके पिता और भाइयों ने उसके द्वारा किसी से मोबाइल पर बात करने को लेकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि लड़की की चीख सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिवार वाले बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगे, लेकिन इसी बीच छोटा भाई घर से निकलकर सीधे थाने पहुंचा। उसने पुलिस को पूरी घटना बता दी।
Read More- खोदा पहाड़ निकली चुहिया, मामला खटकर का…
छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि फोन पर गांव के दूसरे समाज के एक युवक से बात करने पर उसने अपनी बहन को कुल्हाड़ी से काट दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मां-पिता और दो भाइयों को हिरासत में ले लिया है।