रायपुर/भिलाई(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर आ रही है। वैशाली नगर सीट से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन का आज गुरुवार दोपहर निधन हो गया। विद्यारतन भसीन ने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि विधायक भसीन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज उनका निधन हो गया। बता दें आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी दुर्ग प्रवास पर हैं।

मुख्यनंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

छ्त्तीसगढ़ के मुख्यनंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के विधायक विद्यारतन भसीन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

वैशालीनगर विधानसभा से भाजपा के विधायक श्री विद्यारतन भसीन जी के निधन का समाचार दुखद है।

 

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1671831219678466048?t=VE3nt9q2sPI4RIbqtLGdTw&s=19