रायपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कल शाम शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38 अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक भवनों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन वार्डवासियों द्वारा कराया। उन्होंने कहा कि वार्ड क्र.38 अन्तर्गत सारथी पारा में सारथी समाज हेतु 10.00 लाख रूपये से स्वीकृत भवन निर्माण कार्य, रामकुण्ड में विजेता क्लब के पास 10.00 लाख रूपये से स्वीकृत सामुदायिक भवन भवन निर्माण कार्य, खपरा भट्टी में साँई मंदिर के पास 5.00 लाख रूपये से स्वीकृत गौरा चौरा निर्माण कार्य, डबरी पारा के चंदा बाड़ा में 5.00 लाख रूपये से स्वीकृत सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर वार्ड क्र.38 के आमजन अत्यंत हर्षोत्साहित हो गये एवं उसी उत्साह से ढोल-बाजे बजाकर पुष्पवर्षा कर विधायक विकास उपाध्याय का भव्य स्वागत वंदन भी किया। इस दौरान वार्ड क्र.38 के सैंकड़ों आमजनों के साथ-साथ नट्टू भिंसरा, योगेश तिवारी, पंकज ठाकुर, दरबार सिंह ठाकुर, नीतिश शर्मा, शशांक ठाकुर, वीरू साहू, देव कुमार साहू, पप्पू ठाकुर, राजीव श्रीवास, दाऊलाल साहू, हितेश गायकवाड़, प्रताप साहू, राज ठाकुर, कुलदीप वासुदेव, सारथी समाज के अध्यक्ष दिलीप सारथी, सचिव शंकर सारथी, नारद सारथी, महादेव सारथी, ममता सारथी, कामिनी सारथी, आशा सारथी, विजेता क्लब के अध्यक्ष संतोष निषाद, संजू कुमारी, पूजा बंछोर, बोधी दास मानिकपुरी, मुरली मनोहर खंडेलवाल, जमुना यादव, जुबेदा खातून, पुष्पा महानंद, काजल जैन, हरिओम बंसल, राजेश पांडे आदि उपस्थित रहे।