रायपुर (संचार टुडे)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय लगातार पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में वार्ड टू वार्ड वरिष्ठजनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक बातचीत कर वार्ड के कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ आमजनों के हित में क्या-क्या कार्य हुए हैं की भी जानकारी ले रहे हैं। वार्ड में अपने कार्यकर्ताओं से निरन्तर जुड़कर वे वार्ड के विकास कार्यों एवं आमजनों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। आज सुबह विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा के ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद कार्यालय में वरिष्ठजनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक बातचीत कर उक्त वार्ड की समस्याओं पर समीक्षा किये। जहाँ वार्ड के पार्षद एवं योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा प्रमोद चौबे देवीलाल साहू सौमित्र मिश्रा संदीप शर्मा डॉक्टर सोनवानी आनंद मिश्रा संदीप कटारिया राजू शर्मा अभिनव शर्मा संजीव गौतम माइकल श्रीवास दिलीप गुप्ता रमेश शुक्ला शैलेंद्र शर्मा भीम यादव विकास तिवारी महेंद्र पाटील संतु यादव नत्थू यादव सुकुल साहू शीतल पटेल काशीराम साहू किशोर यादव धनाराम यादव संगीता दुबे दुर्गा यादव पूनम साहू उमा यादव पुष्पा साहू दिनेश पांडे विकास वर्मा योगेश साहू शुभम शर्मा यस साहू प्रदीप शर्मा मेवा जी आदि वार्ड के आमजन भी उपस्थित रहे।

विकास उपाध्याय द्वारा लगातार पश्चिम विधानसभा में निवासरत सभी समाज के लोगों की मांग पर उनको भवन उपलब्ध करा रहे हैं एवं सामुदायिक भवनों का निर्माण करवा रहे हैं इसी कड़ी में तिलक नगर वार्ड के हनुमान धारा में सामुदायिक भवन के अतिरिक्त कक्ष के लिए विधायक निधि से भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न हुआ उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठन द्वारा सक्रियता आम जनता के हित में बनी हुई है उसी का नतीजा है कि लगातार पश्चिम विधानसभा में विकास कार्य हो रहे हैं सभी समाज के लोग सरकार के कार्य से खुश हो सके यही हमारा प्रयास है और आगे भी निरंतर प्रयाश जारी रहेगा समाज एवं जनता की मांगों को पूरा करना यही मेरा पहला कर्तव्य है सर्व समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा भूमि पूजन संपन्न हुआ आज के भूमि पूजन में आकाश दीवान ईश्वर जगत मीना दुबे भारतीय मिश्रा सरस्वती साहू लक्ष्मी साहू इंदिरा साहू किरण जंघेल मुनिया साहू सोनी सोनिया यादव विमला राजपूत यशू लता साहू उषा राजपूत गौरी साहू चेतना दुबे बबली वर्मा ज्योति साहू बसंती निर्मलकर मंजू साहू विमला साहू विजय साहू ममता गोस्वामी अंजू साहू आदि उपस्थित थेl

Related Post