आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ का मानदेय बढ़ने पर विधायक चंदन कश्यप से मुलाकात कर भूपेश सरकार का माना आभार

नारायणपुर(संचार टुडे)। रविवार को नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले आँगनबाड़ी केंदों के कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ ने मानदेय बढ़ने विधायक नारायणपुर एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्री चंदन कश्यप से उनके करन्दोला स्थित निवास पहुंच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक चंदन कश्यप जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विधायक चंदन कश्यप से सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश है तो भरोसा है। बता दे कि भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कॉंग्रेस सरकार ने प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ की मानदेय मे बढ़ोतरी की है।इसके लिए क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ ने आज विधायक से मुलाकात कर आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए उनके हित में कार्य कर रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की मांग को पूरा किया है। उन्होंने मानदेय बढ़ाकर सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ का सम्मान किया है। विधायक चंदन कश्यप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी, शौचालय,भोजन कक्ष आदि है। जिस पर विधायक चंदन कश्यप ने तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्हें एवं भरोसा दिलाया है कि भूपेश बघेल की सरकार आप सभी की मांगों पर विचार करके उसे पूरा करने करने का काम करेगी।

Related Post