भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा, तीन ठेका श्रमिकों की हालत गंभीर

Big Accident in Bhilai Steel Plant
Big Accident in Bhilai Steel Plant

Big Accident in Bhilai Steel Plant:  भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बड़ी घटना घटी है, यहां ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीक हो गई, जिससे तीन ठेका श्रमिकों की तबियत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। गैस के संपर्क में आने वाले श्रमिकों में रिजवान, हरिचरण और मोहनलाल गुप्ता शामिल है।

इसे भी पढ़ें-  सोशल मीडिया पर हवागिरी पड़ी महंगी, नकली पिस्तौल के साथ अपलोड की तस्वीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Big Accident in Bhilai Steel Plant:   घटना के बाद तुरंत ही इन श्रमिकों को सेक्टर 9 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गैस लीक होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, और इस बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  सड़क किनारे झाड़ियों में अज्ञात शख्स की लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

Big Accident in Bhilai Steel Plant:   इस घटना के बाद संयंत्र में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। अस्पताल में भर्ती श्रमिकों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, और उनकी पूरी निगरानी की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गैस लीक होने की घटना संयंत्र में कार्य के दौरान हुई, और इसे लेकर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।

Related Post