बालोद (संचार टुडे)। डौंडीलोहारा विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है, वहीं इस विधानसभा में भाजपा को झटका लगता जा रहा है। ज्ञात रहे कुछ ही दिन पहले डौंडी ब्लॉक के ग्राम महामाया के ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन किया है। अब नगरपंचायत चिखलाकसा नगर के भाजपाई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर लिया है। आज 29 अगस्त को दल्लीराजहरा से लगे नगरपंचायत चिखलाकसा के भाजपाई कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी प्रवेश किया। उपरोक्त भाजपाइयों को कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने उनका सादर अभिनंदन कर स्वागत किया गया। मंत्री अनिला भेड़िया आज डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक दौरे पर रही इस दौरान नगर पंचायत चिखलाकसा में खिलानंद उर्वशा, हेमकुंवर तारम, हेमंत पटेल के नेतृत्व में लगभग 100 भाजपाई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया।
मंत्री भेड़िया द्वारा सभी कांग्रेस प्रवेशियों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। मंत्री भेड़िया ने समस्त कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं को हर बूथ ,हर गांव तक पहुंचाने कहा तथा आगामी विधानसभा चुनाव में सभी को साथ मिलकर पार्टी हित मे काम करने कहा गया।
Read More- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल
कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने वालो में घनाराम साहू, खेम सिंह भंडारी, राम खारांशु, कालू राम, पुरुषोत्तम रावटे, शंकर लाल पटेल सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, डौंडी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जिला युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शिरोमणी माथुर, पार्षद पलटन भुआर्य,ब्लॉक कांग्रेस मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन, चिखलाकसा बूथ अध्यक्ष राहुल कड़पति , हेमंत पटेल, सरपंच तुलसी मरकाम, बेलसिंग रावटे, धनेश आर्य, नरेंद्र गंबोर किशन तारम, पम्मी सलामे पोषण, नंदू , बीड़ी मानिकपुरी, अमित पटेल, शुभम रावटे बसंत कुरेटी, राजेश पटेल, कुणाल कड़पति, हितेश निर्मलकर, एवम ब्लॉक कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।