Kanker Encounter : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र से 12 किमी दूर ग्राम बिनागुंडा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल का सर्चिंग किया। इस दौरान टीम ने आठ लाख की इनामी एक महिला नक्सली रीता मड़ियाम का शव, एक 303 और एक .315 बोर रायफल, भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सल सामग्री जब्त की। इस संयुक्त आपरेशन में कांकेर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ 30 और 94वीं वाहिनी के जवान शामिल थे।
Read Also : Team India Head Coach : इंतजार खत्म, गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के कोच, जय शाह ने लंबी पोस्ट लिखकर बताया विजन
Kanker Encounter : मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित है। पुलिस जवानों द्वारा सर्च अभियान जारी है। प्राथमिक शिनाख्ती कार्रवाई के आधार पर मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली पीएलजीए कंपनी नंबर पांच की बताई जा रही है। विस्तृत रूप से शिनाख्ती कार्रवाई सुरक्षा बलों के कैंप वापसी उपरांत होगी। इस घटना की पुष्टि एसपी आईके एलिसेला द्वारा किया गया है।
Read Also :Chhattisgarh Trasfer Breaking : कवर्धा के संयुक्त कलेक्टर आलोक कुमार श्रीवास्तव का ट्रांसफर, निर्वाचन आयोग में सम्हालेंगे उप सचिव का पद
Kanker Encounter : 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़ी नक्सली कार्रवाई हुई थी, जिसमें 29 नक्सली मारे गए थे, जो कि हापाटोला का जंगल था। नौ जुलाई को जिला पुलिस बल, बस्तर फाइटर्स व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने जो कार्रवाई की है वो पिछली बार हुई नक्सली घटना से एक किमी दूर बिनागुंडा का जंगल है। जवान लगातार इस क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। और नक्सलियों को पीछे धकलने में सफलता मिल रही है।