मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा अपडेट: पीएम रिपोर्ट में खुलासा, SIT ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Mukesh Chandrakar murder case update

Mukesh Chandrakar murder case update : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि मुकेश के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश के लीवर के चार टुकड़े हुए थे, पांच पसलियां टूटी हुई थीं, सिर में 15 फ्रैक्चर थे, हार्ट फटा हुआ था और गर्दन भी टूटी हुई मिली थी। इस गंभीर हत्याकांड को लेकर डॉक्टरों ने कहा कि उनके 12 वर्ष के करियर में उन्होंने ऐसी हत्या कभी नहीं देखी।

Read Also-  पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश हैदराबाद से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Mukesh Chandrakar murder case update :  वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। विशेष जांच दल (SIT) की टीम ने आरोपी को देर रात हैदराबाद से पकड़ा और बीजापुर लेकर आई है, जहां अब आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। SIT के प्रभारी मंयक गुर्जर ने जानकारी दी कि अब तक इस मामले में सुरेश चंद्राकर के अलावा तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके शामिल हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *