Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज एक बार फिर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ बासागुड़ा थानाक्षेत्र के नेंड्रा जंगलों में जारी है, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों की सूझ-बूझ और हिम्मत से दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। पुलिस ने दोनों माओवादी पुरुषों के शव बरामद कर लिए हैं।
Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान जारी है, ताकि इलाके में अन्य नक्सलियों को पकड़ा जा सके।