Bijapur Naxal Encounter Update: बीजापुर-दंतेवाड़ा के सरहदी जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
Read Also- CG Naxal News: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, एक जवान के शहीद होने की खबर…
Bijapur Naxal Encounter Update: बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, सुबह 7 बजे सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ अभियान के तहत गंगालूर थाना क्षेत्र में प्रवेश किया। इसी दौरान, दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल, क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है।