IED Blast in Bijapur: बीजापुर में उसूर के बोत्तामरका की पहाड़ी नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसूर थाना क्षेत्र के बोत्तामरका की पहाड़ी पर महुआ बिनने गई उसूर सोढ़ी पारा निवासी सुशीला सोढ़ी पति स्व. पापैया सोढ़ी उम्र 40 नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गई थी।
Bijapur: नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से महिला की मौत
