Accident: डीजल ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Bilaspur Accident News
Bilaspur Accident News

Bilaspur Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित मोरगा थाना क्षेत्र के तारा घाटी के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पिकअप वाहन और डीजल ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में पिकअप ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पिकअप में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक ड्राइवर को भी चोटें आई हैं।

Bilaspur Accident News: राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में गाड़ियों में आग नहीं लगी, हालांकि डीजल टैंक में डीजल होने के कारण आगजनी का खतरा बना हुआ था, जो टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही मोरगा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *