Bhilai Latest News: भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारतीय जनता पार्टी ने भिलाई नगर निगम का घेराव कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता और दर्जन भर बीजेपी पार्षदों ने नगर निगम पहुंचकर विरोध जताया और भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की कमी को लेकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भिलाई नगर निगम का घेराव करने की सूचना पहले ही पुलिस को दे दी गई थी, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। नगर निगम के मुख्य गेट पर बेरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड्स को तोड़ते हुए पुलिस से तीखी झड़प की और प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
Read Also- CG NEWS: किसान के बोरवेल से पानी की जगह निकली आग, रातभर जलती रही लपटें, देखें VIDEO…
Bhilai Latest News: बीजेपी नेताओं का आरोप है कि भिलाई नगर निगम में कांग्रेस की शहर सरकार के शासनकाल में भारी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी चल रही है। दया सिंह और अन्य बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तहत पार्षदों के वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, जिससे जनता में भारी असंतोष है। उनका कहना था कि इन स्थितियों का विरोध करना बेहद जरूरी है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन जनता के हित में काम नहीं कर रहा है।
बीजेपी ने भिलाई नगर निगम प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें उन्हें भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी पर कड़ी कार्रवाई करने का दावा करना है। यदि इस अवधि में इन समस्याओं पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो बीजेपी उग्र आंदोलन की धमकी दे रही है।
Read Also- 31 दिसंबर तक नहीं किया GST रिटर्न फाइल, तो लगेगा 200 रुपये रोजाना के हिसाब से जुर्माना
Bhilai Latest News: वहीं, भिलाई नगर निगम के कमिश्नर राजीव पांडेय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि बीजेपी द्वारा दिए गए ज्ञापन में किए गए आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि निगम के अधिकांश कार्य पहले ही किए जा चुके हैं, और कमीशनखोरी के आरोपों को लेकर सभी अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।