गोठान में भाजपा कार्यकर्ता पर हुए हमले पर बोले भाजपा महामंत्री विजय शर्मा, कहा- पोल खुलने पर हिंसा कर रहे हैं कांग्रेसी

रायपुर(संचार टुडे)। गोढ़ी स्थित गोठान के निरीक्षण के समय भाजपा कार्यकर्ता फनेन्द्र भूषण वर्मा पर हमला कर उससे हुई लूट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा, कांग्रेसी अपनी पोल खुलने पर हिंसा कर रहे हैं भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कायराना हरकत है इससे कांग्रेसी अपनी करतूतों पर पर्दा नहीं डाल सकेंगे।

विजय शर्मा ने कहा भाजपा कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ महतारी के खजाने के रक्षक हैं और कांग्रेसी लुटेरे अतः यह लड़ाई रक्षकों और लुटेरों के बीच की है कांग्रेसी कितने भी हमले करवा ले भाजपा का कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ महतारी की पाई पाई की रक्षा करेगा। विजय शर्मा ने कहा कांग्रेसी विनाश काले विपरीत बुद्धि की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं पहले उन्होंने गोठान में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया और बाद में जब भाजपा कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव के नेतृत्व में थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो वहां भी गाली गलौज की एवं थाने में घुसकर महिला पत्रकारों तक से बदतमीजी की यह आचरण बताता है कि कांग्रेसी अपनी पोल खुलने से अपनी सुध बुध गवां बैठे हैं, जनता जल्द ही इसका जवाब देगी।

Related Post