भाजपा नेत्री सरला कांत कलश यात्रा में हुई शामिल

प्रभू श्री राम जी की यात्रा के अवसर पर ग्रामवासियो के द्वारा जय श्री राम जी की जय जय कार करते हुए भजन कीर्तन किया गया।

सक्ती 16 जनवरी को विधान सभा चन्द्रपुर क्षेत्र के ग्राम पोता मे अक्षत कलश यात्रा के दौरान सरला कांत राउतराय भाजपा नेत्री लोकसभा जाजगीर के द्वारा प्रभू श्री राम जी की पूजा अर्चना कर यात्रा मे शामिल होकर क्षेत्र वासियो को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी । एवं देश की जनता के लिए गौरवपूर्ण दिन बताया ।प्रभू श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हम सब देश वासियो के लिए एक बहुत ही खास पर्व के रूप मे 22जनवरी को मनाया जायेगा।सरला कांत ने बताया कि केन्द्र की सरकार के मूखिया हमारे यशस्वी और ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयास और हम हिन्दुओं की बहुत बडी आस्था से राम मंदिर का निर्माण करवाया गया ।

यह कलश यात्रा पूरे देश मे हिन्दुओं की एकता और अखंडता का प्रतीक है।भाजपा नेत्री सरला कांत राउतराय के साथ ग्राम पोता मे भाजपा के मंडल पदाधिकारी तीरथ गभेल और दरबारी गबेल एव मंडल उपाध्यक्ष और युवा गणमान्य नागरिक तथा महिलाएं उपस्थित थी।