विधायक रिकेश सेन ने अपने सभी प्रतिनिधियों को हटाया, पद के दुरुपयोग की मिल रही थी शिकायतें, 250 से अधिक विधायक प्रतिनिधि किए थे नियुक्त

BJP MLA Rakesh Sen
BJP MLA Rakesh Sen

BJP MLA Rakesh Sen: भिलाई के वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने वार्ड, समाज, निगम और प्रशासन सहित विभागों में नियुक्त सभी विधायक प्रतिनिधियों का पद समाप्त कर दिया है। विधायक के पास लगातार शिकायतें आ रही थी कि, कुछ लोग खुद को विधायक प्रतिनिधि बताकर शहर में गलत कार्य कर रहे हैं। इससे पार्टी की छवि खराब हो रही थी। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

दरअसल, विधायक बनने के बाद विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा के सभी वार्ड, क्षेत्र, समाज और निगम में 250 से अधिक विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की थी। रिकेश सेन ने 12 नवंबर की शाम विधायक कार्यालय में एक बैठक बुलाई थी। विधायक ने कहा कि, भले ही उन्होंने पद समाप्त कर दिया है, लेकिन सभी लोग अपनी टीम के साथ पहले की तरह भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें-  जशपुर में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया व सीएम साय की पदयात्रा शुरू, देखें जनजातीय गौरव दिवस समारोह LIVE VIDEO…. 

विधायक बड़ा और प्रतिनिधि छोटा लिखी गाड़ियां गायब
BJP MLA Rakesh Sen:  इस फैसले के बाद शहर से अचानक सैकड़ों ऐसी गाड़ियां गायब हो गईं, जो विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर घूमती थीं। ये लोग गाड़ी के आगे बोर्ड पर बड़े अक्षरों में विधायक और बहुत छोटे अक्षरों में प्रतिनिधि लिखकर घूमते थे।

खुद को विधायक प्रतिनिधि बताता था सोटोरी लुकेश नेपाली
BJP MLA Rakesh Sen:  कुछ समय पहले ही जेल में बंद महादेव सट्टा के आरोपी और निगरानी बदमाश दीपक नेपाली के छोटे भाई लुकेश नेपाली ने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को वीडियो जारी कर धमकी दी थी। उस समय पुलिस की तलाश कर रही थी, लेकिन अभी वो शहर में ही घूम रहा है।

इसे भी पढ़ें-  आदिवासी युवती के साथ दरिंदगी करने वाले हैवान को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार, अपहरण के बाद मुंबई में डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म 

लुकेश नेपाली खुद को विधायक प्रतिनिधि बताते हुए वो गलत काम कर रहा था। अपनी गाड़ी में सायरन और काली फिल्म लगाकर घूम रहा था। जबिक वैशाली नगर विधायक ने साफ कहा था कि, वो उनका विधायक प्रतिनिधि नहीं है। इस तरह कई अन्य लोग भी हैं, जो विधायक प्रतिनिधि ना होते हुए भी खुद को विधायक प्रतिनिधि बताते थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *