भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला बालोद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद मोहन मंडावी का आभार जताया

गोरेलाल सोनी की खबर…

बालोद(संचार टुडे)। बालोद जिले के भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभसिंह कोरेटी के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का दल 12 वाहनों में सवार होकर 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आगमन कार्यक्रम में शरीक हुए और अपने कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद मोहन मंडावी द्वारा नई डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किये जाने तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रायपुर से दूरवर्ती हरी झंडी दिखाकर रवाना किये जाने का प्रत्यक्षदर्शी बने इस दौरान उक्त मोर्चा के पदाधिकारी एक दूजे को गले लगाकर खुशियां बाटी और रायपुर से अंतागढ़ तक पड़ने वाली सभी स्टेशनों के क्षेत्रवासियों को नई ट्रेन सुविधा की बधाई दी । वही अंतागढ़ ( बस्तर ) से राजधानी रायपुर तक ट्रेन सेवा जोड़ने की सौगात दिए जाने पर बालोद जिले के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी व क्षेत्रीय सांसद मंडावी के प्रति सहृदय से आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालो मे प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष बालोद से शुभ सिंह कोरेटी,भावेश अग्रवाल, प्रेम शुक्ला, रामनारायण धनकर,मंडल अध्यक्ष मनीष झा, दिनेश अग्रवाल ,अजय चौहान, रामकिशन सोरी,यदुनंदन देवहारी,हिनछाराम चुरेंद्र, शिवगिरी चुरेंद्र,सुश्री साधना सोरी, श्रीमती अनीता कुमेटी, रजनी जायसवाल,लखन जायसवाल, संजीव मानकर सहित समस्त कार्यकर्ता आदि शामिल है।

Related Post