भाजपा मुद्दों के आधार पर नहीं बल्कि हिंसा कराकर चुनाव जीतना चाहती है: सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर(संचार टुडे)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर के वायरल ऑडियो से स्पष्ट समझ में आता है कि भाजपा कांग्रेस के नेताओं को जख्मी कर उनकी हत्या कर चुनाव जीतना चाहती है कर्नाटक की जनता को बताने के लिए भाजपा के पास ना तो मुद्दा है ना कोई योजना है और 40 प्रतिशत कमीशन लेने वाली कर्नाटक की भाजपा सरकार को बदलने का मन कर्नाटक की जनता ने एक बना लिया है ऐसे में करारी हार और मोदी की गिरती छवि को बचाने के लिए भाजपा अब षड्यन्त कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूरे देश में भाजपा जन समर्थन खो रही है नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ दिन-ब-दिन गिर रहा है वादाखिलाफी और झूठ से जनता त्रस्त है ऐसे में जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है जिन राज्यों में विपक्षी दल मजबूती से जनता की आवाज को उठा रहा है उन राज्यों में नरेंद्र मोदी जी की सरकार केंद्रीय शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है ईडी सीबीआई आईटी जैसी संस्थाओं को भेजकर विपक्षी दल के नेताओं का चरित्र हनन का षड्यंत्र कर रही है और जिन राज्यों में पूरी तरह फ्लाप हो रही है जैसे कर्नाटक में अब तक के रुझान में भाजपा बुरी तरीके से हार रही है ऐसे राज्यों में विपक्षी दल के नेताओं की हत्या उनके परिवार जनों की हत्या की साजिश रची है यह लोकतंत्र के विपरीत काम करना भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है।

Related Post