धरसीवां/रायपुर(संचार टुडे)। भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है और इसी बीच धरसीवां विधानसभा क्षेत्र से छालीवुड एक्टर अनुज शर्मा का नाम उछलने लगे हैं जिससे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी जाहिर की है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर ऐसा होता है तो सालों से मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा सहन नहीं कर सकते इसका अंजाम पार्टी को गर्त में धकेल सकता है।
पार्टी को मेहनत खुश पसीने से आगे बढ़ाने वाले सालों से लोगों को नजरांदाज करना पार्टी को गर्त में धकेल सकता है वहीं पार्टी में अभी आओ टिकट लेकर जाओ इस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं में नराजगी जाहिर कर रहे है,रही बात कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्या और मुद्दे को लेकर हमेशा पार्टी हित में रहकर कार्य करने वाले अब नजरांदाज करना पार्टी को भारी पड़ सकता है, अब आगे यह देखना होगा कि आखिर बीजेपी मुख्यालय से धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के अलावा और जगहों पर किसे टिकट मिलता है।