सक्ति(संचार टुडे)। जनता युवा मोर्चा ने नगर पालिका द्वारा बुधवारी बाजार में की गई तोड़फोड़ से प्रभावित लोगों क विस्थापन व नगर में व्याप्त गंदगी को लेकर सीएमओ सक्ति को ज्ञापन दिया भाजयुमो के जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि विगत कुछ माह पहले नगर पालिका प्रशासन द्वारा बुधवारी बाजार में बुलडोजर से सैकड़ों मकान व दुकान को तोड़ दिया गया था जिससे सैकड़ो परिवारों को अपने घर व दुकान से वंचित होना पड़ा इस मुद्दे को लेकर भाजपा द्वारा पूर्व में भी धरना प्रदर्शन कर तोड़फोड़ का विरोध किया गया था और प्रभावितों का स्थाई व्यवस्थापन की मांग की गई थी किंतु आज पर्यंत तक प्रभावितों को न हीं मकान मिला और ना ही उनको दुकान मिल पाई इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन के लापरवाही के कारण नगर के विभिन्न स्थानों पर नालियों की सफाई ना होने के कारण बारिश होने पर नालियों का गंदा पानी सड़कों व लोगों के घर तक पहुंच रहा है जिससे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड जैसी महामारी का खतरा शहरवासियों पर मंडरा रहा है, जिससे नगरवासी काफी आक्रोशित नजर आ रहे है, इन प्रमुख दो जनहित के विषय को लेकर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारीयों द्वारा नगर पालिका सीएमओ के नाम ज्ञापन दिया गया है जिसमें आगामी 5 दिवस के भीतर इन समस्याओं के समाधान हेतु उचित कार्यवाही करने की बात कही है साथ ही समय पर समस्या का उचित समाधान ना होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव ने कहा कि बारिश के पूर्व नगर पालिका द्वारा नालियों की सही रूप से सफाई नहीं की गई है व जगह-जगह नालियों को खुला छोड़ दिया गया है, एक तरफ तो राज्य की भूपेश सरकार फाइलेरिया की रोकथाम के लिए दवा वितरण करती है और दूसरी तरफ नगरपालिका मच्छरों से बचाव के उपाय हेतु। दवाई का छिड़काव तक नहीं करती है जिससे फाइलेरिया के मच्छर क्षेत्र में पनप रहे है, सही ढंग से नगर में कचरा का उठाव भी नही हो पा रहा है । कचरा उठाओ के कार्य व नाली के ढकाव को लेकर हमारे द्वारा मौखिक रूप से कई बार नगर पालिका अधिकारी को अवगत भी कराया गया है इसके बाद भी सही रूप से कचरा का उठाव नहीं होने से कचरे नाली में जाकर जाम हो जा रहे हैं अतः नगर पालिका के उदासीनता का ही परिणाम है जिसके कारण सड़कों व लोगों के घरों तक नाली का गंदा पानी पहुंच रहा है प्रमुख ज्ञापन देने में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल,नगर मंडल अध्यक्ष गौतम शर्मा, मंडल महामंत्री सोमेश सोनी मौजूद रहे।