रायपुर (संचार टुडे)। अखिलेश यादव जी के 50वें जन्मदिन के उपल्क्ष में बुढ़ापारा स्थित गणेश मंदिर में 50 किलो लड्डू वितरण कर हवन पूजा अर्चना कर लम्बी दीर्घायु की कामना की गई उसके उपरांत सिटी ब्लड बैंक में कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
देश के करोड़ों छात्र नौजवानों , किसानों , पिछड़े , अल्पसंख्यक , अनुसूचित और दलितों की उम्मीद और विश्वास के केंद्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन के अवसर पर आज रायपुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा गणेश मन्दिर बूढ़ापारा रायपुर में पूजा अर्चना कर , बंजारी धाम में चादर चढ़ा कर डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल में फल वितरण करने के पश्चात रायपुर सिटी ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के लंबी उम्र की दुआ की गई
इस कार्यक्रम में मौजूद रहे छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी मा.दिलीप वर्मा जी पूर्व विधायक महसी बहराइच साथ में चल रहे समाजवादी पार्टी के क्रांतिकारी सिपाही भाई आकाश गुप्ता,छत्तीसगढ़ सपा के पूर्व प्रमुख महासचिव नवीन गुप्ता, सपा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर शर्मा,यूजन सभा के नि.जिलाध्यक्ष कैप मंजूर, नि.जिला उपाध्यक्ष शानदार हैदर,पूर्व प्रदेश सचिव चंद्रशेखर सिंह, रामविलास यादव,रजनीश तिवारी ,शुभम छतरी,मान यादव, प्रद्युम बघेल,सादाब हुसैन माहिर सभी साथियों ने अपना रक्तदान कर किया