रायपुर(संचार टुडे)। राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां राजधानी के रेलवे स्टेशन में एक लाश मिली है। लाश मिलने स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया हैं। वहीं जानकारी मिलते ही GRP पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 में एक अधेड़ की लाश मिली है। स्टेशन परिसर में अधेड़ की हास मिलने से वहां हड़कंप मच गया। वहीं स्टेशन में लाश होने की सुचना मिलते ही GRP पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। अधेड़ की मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं मृतक की पहचान नहीं हुई है।