Breaking in Raipur

Breaking in Raipur:  छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण सीट से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया हैं। आज दोपहर चार बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा हैं। इस दौरान उनके साथ स्पीकर हाउस में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक राजेश मूणत, रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें-  बलौदाबाजार में अब 20 जून तक लागू रहेगी धारा 144, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Breaking in Raipur:  स्पीकर हाउस पहुंचने से पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पिता का आशीर्वाद लिया और कहा कि मैं विधायक पद छोड़ रहा हूँ, लेकिन सांसद रहूंगा। हालांकि उन्होंने अभी मंत्री पद नहीं छोड़ा हैं।

इसे भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ में बढ़ाई गई ग्रीष्मकालीन छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे सभी स्कूल

Breaking in Raipur:  दरअसल, बृजमोहन अग्रवाल वर्तमान में रायपुर लोकसभा से सांसद हैं और विधायक भी थे। संविधान के अनुच्छेद 101 के खंड 2 में स्पष्ट उल्लेख है कि भारत के दो सदनों के लिए चुने जाने पर एक सदन से इस्तीफा देना होगा। “समसामयिक सदस्यता प्रतिषेध नियम 1950” के अनुसार चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस बारे में फैसला लेने के लिए 14 दिन का टाईम दिया गया है। इसी के तहत आज उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here