रायपुर रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक यात्री की ट्रेन में कटकर मौत हो गई है. ये हादसा रायपुर रेलवे स्टेशन में हुआ है. चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में यात्री अपनी जान गवां बैठा.

BREAKING: Major accident happened at Raipur railway station
BREAKING: Major accident happened at Raipur railway station

मिली जानकारी के मुताबिक विशाखापटनम से LTT लोकमान्य तिलक जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में कटकर यात्री की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन निकल रही थी, इसी वक्त यात्री अचानक दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा.

इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. यात्री पटरी पर जा पहुंचा. जहां ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यात्री चलती ट्रेन में जनरल बोगी में सीट के चक्कर में चढ़ रहा था, लेकिन यात्री को मौत नसीब हुई.

बता दें कि रेलवे चलती ट्रेन में चढ़ने से मना करता है, लेकिन लापरवाही के कारण यात्री मानते नहीं हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण रायपुर रेलवे स्टेशन में देखने को मिला. आपसे अपील है कि आप कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें, वरना जान से हाथ धो सकते हैं.