Breaking News In Bijapur: सर्व आदिवासी समाज को एसडीएम साहब ने बताया सर्व असामाजिक तत्व

Breaking News In Bijapur

Breaking News In Bijapur : बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) विकास सर्वे ने सर्व आदिवासी समाज  को अपने एक आदेश में असामाजिक तत्व बताया दिया है, जिसके बाद समूचे बस्तर में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।


Breaking News In Bijapur : दरअसल, जिले के पीडिया में हुए मुठभेड़ और कोंडागांव जिला अध्यक्ष पर हुए एफआईआर एवं उनके जिलाबदर की कार्यवाही को फर्जी बताते हुए सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद का आह्वान किया है।

इसे भी पढ़ें- रायपुर में होने जा रहा मैंगो फेस्ट, सबसे ज्यादा आम खाने वालों को मिलेगा पुरस्कार

Breaking News In Bijapur Bijapur : इस बंद को लेकर भैरमगढ़ ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि असामजिक तत्वों के समर्थन में यदि कोई व्यापारी भैरमगढ़ बंद करता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस आदेश के जारी होने के बाद जहां आदिवासी समाज आक्रोशित है। वहीं एसडीएम साहब से समाज पूछ रहा है कि कौन असामाजिक तत्व है।

Related Post