Breaking News in Chhattisgarh: राज्य सरकार ने आज नेहरू लाल निषाद को छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर उनकी नियुक्ति को लेकर बधाई भी दी है। इसके अलावा राज्य महिला आयोग में भी 5 सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
श्री नेहरू राम निषाद जी को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 4, 2024
Breaking News in Chhattisgarh: वहीं छत्तीसगढ़ के राज्य महिला आयोग में जिलेवार 5 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें बलौदाबाजार जिले से लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद से सरला कोसरिया, दंतेवाड़ा से ओजस्वी मण्डावी, सुकमा से दीपिका सोरी और जशपुर से प्रियबंदा सिंह जुदेव को 3 साल के लिए सदस्य नियुक्त किया गया है।