Breaking News in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर अवस्था में रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर का इस्तेमाल किया गया है। यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ, जब उनकी गाड़ी की पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, और वे बेहोश हो गए।
Read Also- छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, ग्रीन कॉरिडोर से रायपुर लाया जा रहा
Breaking News in Chhattisgarh: मंत्री रामविचार नेताम के सहयोगी धीरज को भी इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। बेमेतरा कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्य जारी है।
Read Also- रायपुर में सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई गई मुलायम सिंह यादव की जयंती
Breaking News in Chhattisgarh: इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्विटर पर दुख व्यक्त करते हुए मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सीएम ने लिखा, “कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है. प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”
कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।@RamvicharNetam
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 22, 2024