Breaking News in Sukma: सुकमा जिले कोंटा ब्लॉक भेज्जी से बड़ी खबर निकलकर आ रही है। यहां सुबह से ही नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खबर है कि जवानों ने दस अधिक नक्सलियों को मार गिराया है।
मौक़े से जवानों ने तीन ऑटोमैटिक समेत कई हथियार भी बरामद किया है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है
सुकमा में नक्सली और जवानों की मुठभेड़, दस से अधिक माओवादियों के मारे जाने की खबर
