डौंडी(संचार टुडे)। रायपुर से अंतागढ़ की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक वृद्ध ने अपनी जान दे दी। ट्रेन आज दोपहर निर्धारित समय 1 बजकर 20 मिनट में डौंडी स्टापेज स्टेशन से छूटकर आगे भानुप्रतापपुर अंतागढ़ की ओर जा रही थी कि डौंडी से आगे छिंदगांव जाने वाली मार्ग के रेल्वे पटरी पर पहले से बैठे डौंडी नगर के भण्डारीपारा वार्ड 06 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग पुरषोत्तम करबगिया ने चलती ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।
Read More – राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में बिलासपुर जिले के खिलाडियों ने लहराया परचम
इस हादसे की सूचना पाकर मृतक की बेटी घटना स्थल पहुँचकर बाप को उठने के लिए पुकार पुकार कर रोने लगी। वही घटनास्थल लोगों की भीड़ जमा होने लगी। बताया जा रहा कि मृतक सुबह से ही रेल मार्ग पटरी पर आकर बैठ गया था। घटना की सूचना किसी ने अपने मोबाईल पर डौंडी पुलिस को दी गई है। समाचार लिखते वक्त पुलिस मौके पर नही पहुची थी।