BREAKING: केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में की भारी कटौती, किया सब्सिडी देने का वादा

रक्षाबंधन से ठीक पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ग्राहकों को महंगाई पर बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसे मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में मंजूर किया गया है। इस छूट का फायदा 33 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को मिलेगा।

Read More – विश्वविख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा पर अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री ने कंसा तंज, देखे वीडियो…

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि सभी उपभोक्ताओं के लिये गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे। अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

Read More- Rakshabandhan 2023: इस समय नहीं होगा भद्रा का साया, जानिए रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त

बता दें कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। 2019 के चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के पीछे इस स्कीम को गेमचेंजर माना गया था और एक बार फिर से मोदी सरकार को इससे फायदे की उम्मीद है।

Related Post