बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री बघेल को भेजा मानहानि का नोटिस, जानें पूरा मामला

रायपुर(संचार टुडे)| छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) की सियासत के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूबे के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को मानहानि (Defamation Notice) का नोटिस भेजा है. सीएम के साथ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को भी अपनी वकील के जरिए नोटिस दिया गया है. पूरा विवाद दोनों नेताओं द्वारा बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को लेकर दिए बयान के बाद हुआ है.

बता दें कि रायपुर में चुनाव प्रचार के दौरान बैजनाथ पारा में बीजेपी से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हुआ था. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को बीच बयानी जंग तेज हो गई थी. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल और सुशील आनंद शुक्ला के ‘बृजमोहन से बड़ा कोई गुंडा कौन और हमला सिर्फ नौटंकी’ जैसे बयान सामने आए थे. इसके बाद अब दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया गया है.

Read More- जल्लाद बना जीवनसाथी, ये है हैवानियत के पीछे की वजह…

बयान के बाद नोटिस

बता दें कि कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे. यहां उनके ऊपर हमला हो गया था. उनका कॉलक पकड़कर घसीटा गया और मारपीट की गई थी. इसके बाद बृजमोहन ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के लोग उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. इस मामले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया था.

सीएम बघेल ने कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल पर कोई हमला नहीं कर सकता. उन्होंने आरोप लगाया था कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल ने ही पहले धक्का मारा था. बृजमोहन के सामने किसी को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान होगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल चुनाव में पिछड़ रहे हैं, इस वजह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.