BSF और DRG के जवानों ने 29 नक्सलियों को किया ढेर, देखें मुठभेड़ का Live वीडियों…..sanchartoday
BSF और DRG के जवानों ने 29 नक्सलियों को किया ढेर, देखें मुठभेड़ का Live वीडियों…..sanchartoday

कांकेर(संचार टुडे)। कांकेर के जंगल में हुए भयानक पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ताजा है और सुरक्षाबलों ने इसे तैयार किया है। करीब 1 मिनट 4 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि जवाबी फायरिंग के बाद डीआरजी और बीएएसएफ की टीम कितनी सतर्कता से पहाड़ पर चढ़ रही है। इस दौरान एक-दूसरे को निर्देश देते भी नजर आ रहे हैं।

 

कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद आज मारे गए नक्सलियों का शव कांकेर ले आया गया है। यह पूरी मुठभेड़ छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के माड़ इलाके में हुई थी। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया था। इसके लिए चॉपर और एम्बुलेंस की मदद ली गई। एसपी कल्याण एलिसेला ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है।

Related Post