BSF Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, देखें पूरी डिटेल

BSF Recruitment 2024
BSF Recruitment 2024

BSF Recruitment 2024: अगर आप फोर्स में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF ने कांस्टेबल (जीडी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, इस भर्ती के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को 30 दिसंबर के दिन बंद कर दिया जाएगा, कैंडिडेट्स इस तारीख तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। जानकारी दे दें कि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है, जो कि महिला और पुरुष दोनों के लिए है।

कितने पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 275 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें-

  • कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (पुरुष)
  • कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (महिला)

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

एजुकेशन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही यह स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकली है तो स्पोर्ट्स कोटा अवश्य होना चाहिए।

आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम एज 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। एज की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी।

संबंधित विषयों में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
  • अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी करने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
  • इसके बाद इसे डाउनलोड कर लें।
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *