पूर्व सरपंच की दादागिरी, दहशत में ग्रामीण

पूर्व सरपंच की दादागिरी, दहशत में ग्रामीण

ग्वालियर जिले के बड़ागांव जागीर पंचायत के लोग पूर्व सरपंच की दबंगई से परेशान है। गांव के सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। गांव की सरपंच पिस्ताबाई और उपसरपंच बहादुर सिंह के साथ ग्रामीण कलेक्ट्रेट में शिकायत लेकर पहुंचे। सरपंच और ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व सरपंच आनंद शर्मा ने गांव के सार्वजनिक मुरली मनोहर मंदिर की तीस बीघा से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रखा है और उस पर खुद खेती कर रहा है। इसके अलावा गांव के पास अवैध तरीके से पत्थरों का खनन कर रहा है।

Read More-  राज्यों से खत्म होगा डिप्टी सीएम का पद?

खदान में ब्लास्ट से कई घरों में आई दरारें

ग्रामीणों का आरोप है कि पत्थर खदान में आए दिन ब्लास्ट होते हैं जिसके चलते लोग दहशत में है घरों में दरारें आ गई है। जब गांव वालों ने इसका विरोध किया तो दबंग पूर्व सरपंच आनंद शर्मा ने ग्रामीणों के साथ गाली गलौज और धमकी भी दी। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद एसडीएम ने इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए हैं और जांच के बाद इसमें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

Related Post