इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में निकली बंपर भर्ती, अभ्यर्थियों को मिलेगा 58 प्रतिशत आरक्षण का लाभ

रायपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर जल्द आने वाला है। दरअसल छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकलने वाली है। बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए सरकार की ओर से स्वीकृति दे दी गई है और इसी महीने नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। बता दें कि स्वीकृ​त पदों पर भर्ती करीब 9 महीने से अटकी हुई थी, लेकिन आरक्षण पर लगी रोक हटा दी गई है।

 

रिक्त पदों का विवरण

रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी

असिस्टेंट प्रोफेसर: 42

प्रोफेसर: 12

एसोसिएट प्रोफेसर: 15

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय

असिस्टेंट प्रोफेसर: 66

कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित अन्य कॉलेजों में

असिस्टेंट प्रोफेसर: 48

इन विभागों में भी जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

प्रदेश के लाखों युवा को जिस भर्ती की बेसब्री से इंतेजार है वो है शिक्षक भर्ती। इसमें सबसे ज्यादा 12500 पदों पर भर्ती की जाएगी। B.Ed और D.Ed पास युवा जो शिक्षक बनना चाहते हैं, वो इस पद के लिए योग्य होंगे। वहीं सहायक प्राध्यापक औऱ प्राध्यापक के भी 1800 पद स्वीकृत हैं। मेडिकल फील्ड से जुड़े युवाओं के लिए डाक्टरों औऱ पैरामेडिकल स्टाफ के 3500 पद, होम गार्ड के भी 1600 पद आने वाले हैं। पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1000 पदों पर भी भर्ती होनी है। वेटनरी फील्ड ऑफिसर के 150 पद है।

Related Post