फिल्म Annapoorani की अभिनेत्री Nayanthara सहित स्टार कास्ट के खिलाफ दर्ज हुआ केस

फिल्म Annapoorani की अभिनेत्री Nayantara सहित स्टार कास्ट के खिलाफ दर्ज हुआ केस

फिल्म Annapoorani की अभिनेत्री नयनतारा (Nayantara) सहित पूरे स्टार कास्ट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई फिल्म अन्नपूर्णी (Annapoorani) की अभिनेत्री नयनतारा (Nayantara) सहित स्टार कास्ट के खिलाफ जबलपुर (Jabalpur) में केस दर्ज। लव जिहाद (Love jihad) और भगवान राम के अपमान करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

 

Related Post