रायपुर(संचार टुडे)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की मिटिंग रायपुर में संपन्न हुई। कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल ने श्री अमर पारवानी जी को सवश्रेष्ठ व्यापारी नेता के सम्मान से अंलकृत किया।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल ने बताया की कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल ने अमर पारवानी जी को सवश्रेष्ठ व्यापारी नेता के सम्मान से अंलकृत किया। कैट पारवानी को इस सम्मान के लिए कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं देती हैं।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने कहा कि यह सम्मान प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों का सम्मान है। कैट सी.जी. चैप्टर राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल का धन्यावाद ज्ञापित करती है।
उपरोक्त कार्यक्रम में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे:- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धींगानी, विजय पटेल, राकेश ओचवानी, कैलाश खेमानी, नरेश पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, जयराम कुकरेजा, दीपक विधानी, भूपेन्द्रर सिंह खालसा, परविन्द्रर सिंह खनूजा, रमेश खोडियार, राकेश लालवानी, सुशील लालवानी एवं शैलेन्द्र शुक्ला आदि।