CBI Arrests Taman Singh Sonawani: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के पूर्व चेयरपर्सन और आईएएस अधिकारी टामन सोनवानी को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई CGPSC परीक्षा में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार के आरोपों पर आधारित है।
Read Also- छत्तीसगढ़ में CBI की रेड: इंटक नेता और कारोबारी के घर अधिकारियों की दबिश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही सोनवानी के रायपुर स्थित निवास पर छापेमारी की थी, जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि सोनवानी पर आरोप है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भर्ती कराने के बदले करोड़ों रुपये की रिश्वत ली थी।
Read Also- CBI Raid Update: जमीन अधिग्रहण के मुआवजे में धांधली से जुड़ा है CBI का छापा
CBI Arrests Taman Singh Sonawani: सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, सोनवानी पर 45 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप है, जो उन्होंने परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों से लिया था। यह मामला तब सामने आया जब कुछ उम्मीदवारों ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत की, जिसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की।
Read Also- गर्भपात की दवा खाने से गर्लफ्रेंड की मौत, फिर शव के साथ प्रेमी ने की ये हरकत, ऐसे खुला राज
सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद यह मामला राज्य में सुर्खियों में है। राज्य में सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और ईमानदारी को लेकर यह घटना एक बड़ा झटका साबित हो रही है।
Read Also- दिसंबर में चार दिनों की होगी छत्तीसगढ़ विधानसभा की शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी
CBI Arrests Taman Singh Sonawani: सीबीआई ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है, और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस भ्रष्टाचार के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।