CG BREAKING: आम आदमी पार्टी ने जारी किया विधानसभा के 10 प्रत्याशियों का पहला लिस्ट, कोमल हुपेंडी भानुप्रतापपुर से उम्मीदवार घोषित

बालोद (संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में सबसे पहले बीजेपी द्वारा 21 प्रत्याशियों का पहला लिस्ट जारी किया गया है। वही आज 8 सितंबर 2023 को आम आदमी पार्टी ने भी छत्तीसगढ़ के दस विधानसभा सीटो पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया गया है। जिसमें बस्तर के दंतेवाड़ा विस से बालूराम भवानी, नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग,भानुप्रतापपुर से आप पार्टी के छग स्टेट प्रेसिडेंट कोमल हुपेंडी, अन्य जिला अकलतरा विस से आंनद प्रकाश मिरी, कोरबा से विशाल केलकर, राजिम से तेजराम विद्रोही, पत्थलगांव से राजाराम लकरा, कवर्धा से खदागर्ज सिंग, भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता, कुनकुरी विस से लोस मिंज को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है। इस तरह 2023 चुनावी मैदान में प्रत्याशी घोषित करने मामले में आप दूसरी पार्टी बन गई है।

देखें पूरी लिस्ट

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released first list of 10 assembly candidates, Komal Hupendi declared candidate from Bhanupratappur

Related Post