मतदान कराकर लौट रहे कर्मचारियों की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, तीन शिक्षकों की मौत
कोंडागांव(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों की गाड़ी का ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया है। इस हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक शिव नेताम निवासी बेड़मा, संतराम नेताम निवासी अंचलापारा धनोरा और हरेंद्र उईके तीनों शिक्षक थे, जो निर्वाचन कार्य संपन्न करने के बाद बोलेरो वाहन क्रमांक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 27 एम 1911 से वापस घर लौट रहे थे । आज सुबह तकरीबन चार बजे ग्राम बहीगांव के पास सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 21 जे 0524 के साथ आमने सामने की भिड़ंत हो गई।