CG BREAKING : BJP सरकार आते ही प्रदेश में बुलडोजर चलना हुआ शुरू…

CG BREAKING: Bulldozers started running in the state as soon as BJP government came to power.
CG BREAKING: Bulldozers started running in the state as soon as BJP government came to power.

CG BREAKING : BJP सरकार आते ही प्रदेश में बुलडोजर चलना हुआ शुरू….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. राजधानी के मोतीबाग स्थित सालेम स्कूल के सामने अवैध चिकन चौपाटी पर निगम और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बुलडोजर लेकर पहुंची निगम की टीम ने सभी अवैध चौपाटी को हटाया दिया है.

इस दौरान चौपाटी पुलिस और निगम कर्मी के साथ संचालकों का वाद विवाद भी हुआ. बता दें कि सोमवार को सालेम स्कूल की छात्राओं ने चौपाटी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है.

सालेम स्कूल की छात्राओं ने सोमवार शाम को बैनर-पोस्टर लेकर चौपाटी हटाने के लिए प्रदर्शन किया था. उनकी प्रमुख मांग थी कि स्कूल की दीवार से लगी चौपाटी को हटाया जाए. इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उल्लेखनीय है कि स्कूल के मेन गेट से सुभाष स्टेडियम टर्निंग तक अवैध रूप से फास्ट फूड की 40 से 50 दुकानें लगी हैं. इसमें दिन से लेकर देर रात तक खाने-पीने वालों की भीड़ लगी रहती है.

 

Related Post