CG CONGRESS LATEST NEWS: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पीडिया में हुए मुठभेड़ की प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर आज रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस किया। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि संतराम नेताम की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की 8 सदस्यी टीम ने गंगालूर थानाक्षेत्र के मुतवेंडी में पीडिया के पीड़ितों से मुलाकात की थी। यहां पीड़ितों से बात चीत हम न्यायिक जांच की मांग करते हैं।
इसे भी पढ़ें- Amit Shah Statement: अमित शाह का बड़ा दावा
CG CONGRESS LATEST NEWS: दीपक बैज ने आगे कहा कि यह जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मारे गए 12 में से 10 लोग ग्रामीण थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। इस दौरान पुलिस ने सभी को दौड़ाकर एनकाउंटर किया है।
इसे भी पढ़ें- विवादों में घिरी करीना कपूर खान! हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
CG CONGRESS LATEST NEWS: बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ की कई खबरे सामने आ रही है। सुरक्षा बलों ने कांकेर में पहले 29 और फिर 10 नक्सलियों को मार गिराया था। 10 मई को पीडिया मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया था। ग्रामीणों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए गांव के लोगों को मारने का आरोप पुलिस पर लगाया था