CG Congress News: बुधवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Read Also- CG में बंपर सरकारी नौकरी: 19 विभागों में होगी 8971 पदों पर भर्ती, वित्त विभाग ने दी मंजूरी, देखें डिटेल
मामला उस समय शुरू हुआ जब दीपक बैज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान, पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने कहा कि बिलासपुर में भाजपा और हिंदूवादी नेताओं द्वारा कांग्रेस विधायक को लगातार घेरा जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता बिना किसी मुद्दे के बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन संगठन के लोग इस पर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
Read Also- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने EVM पर उठाए सवाल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भी कही ये बात
CG Congress News: राजेश पांडेय के इस बयान के बाद, सुबोध हरितवाल और पांडेय के बीच तीखी बहस हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में बदल गई। इस बीच, PCC चीफ दीपक बैज और विधायक अटल श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर दोनों नेताओं को शांत किया और मामले को संभाला।
Read Also- कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- बैलेट से नहीं हुआ चुनाव तो हम नहीं लड़ेंगे
बिलासपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय पांडेय ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस “जिंदा लोगों की पार्टी” है, जहां ऐसी गहमा-गहमी होती रहती है। उन्होंने इसे कोई विवाद मानने से इंकार किया और इसे एक स्वस्थ चर्चा बताया, जो पार्टी के अंदरूनी मामलों का हिस्सा है। विजय पांडेय ने यह भी कहा कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है।
Read Also- कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने भाजपा सरकार पर किया हमला, महिलाओं के रोजगार और योजनाओं में कटौती का लगाया आरोप
CG Congress News: वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति का हिस्सा है, जहां झगड़े और फसाद होते रहते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस में सीनियर नेताओं की अनदेखी हो रही है, जिसके चलते कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। कुमावत ने कहा कि बिलासपुर में हुए इस विवाद से यह स्पष्ट हो गया है कि सीनियर नेताओं को पार्टी में तवज्जो नहीं दी जा रही है और उनका अपमान किया जा रहा है।