कांकेर। जिले के दुधावा चौकी क्षेत्र में देर रात अज्ञात लोगों ने पति पत्नी पर जानलेवा हमला किया है। दोनों पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किया गया है। दोनो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वही उनकी नाबालिग बेटी भी घर से लापता बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार दुधावा के बिहावापारा निवासी प्रताप शोरी और उनकी पत्नी ममता शोरी और नाबालिग बेटी घर में सोए हुए थे, तभी कुछ अज्ञात लोग देर रात घर में घुस आए और प्रताप शोरी और ममता शोरी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया। दोनों के सिर, पेट और हाथ में गंभीर चोट आई है।

चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण जब तक बाहर आये हमलवार भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि उनकी नाबालिग बेटी का कुछ पता नही चल सका है, जिससे उसके अपहरण की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। एसडीओपी मोहसीन खान ने बताया कि पूरे मामले की जांच में पुलिस टीम लगी हुई है। लापता नाबालिग की भी तलाश में अलग-अलग टीमें भेजी गई है।